Koffee With Karan 8 : शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद करण जौहर के शो में कर दिया कंफर्म!

Koffee With Karan 8 Promo:  करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. शो में अब तक कई सेलेब्स आकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक से जुड़े  कई राज खोल चुके हैं. वहीं, अब शो के नेक्स्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर नजर आने वाली हैं. इस एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी जारी हो गया है. इस दौरान करण ने जाह्नवी से रैपिड फायर राउंड में उनके दिल की बात निकलवा ली है.  करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो में करण कपूर सिस्टर्स जाह्नवीऔर खूशी का वेलकम करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत में करण जाह्नवी और खुशी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जाह्नवी ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उनके रिश्ते पर पक्की मुहर लगती नजर आ रही हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Karan Johar (@karanjohar) दरअसल, रैपिड फायर राउंड में करण जाह्नवी से पूछते हैं कि उनके फोन की स्पीड डायल लिस्ट में 3 टॉप कॉनटेक्ट हैं. इसके जवाब में जाह्नवी कहती हैं कि पहले नंबर पापा, सैकेंड खूशु और शिख्खु (शिखर पहाड़िया) इसके दौरान एक्ट्रेस ब्लश करती नजर आती हैं. ये सुन करण का चेहरा भी खिल जाता है.   

Koffee With Karan 8 : शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद करण जौहर के शो में कर दिया कंफर्म!

Koffee With Karan 8 Promo:  करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. शो में अब तक कई सेलेब्स आकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक से जुड़े  कई राज खोल चुके हैं. वहीं, अब शो के नेक्स्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर नजर आने वाली हैं. इस एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी जारी हो गया है. इस दौरान करण ने जाह्नवी से रैपिड फायर राउंड में उनके दिल की बात निकलवा ली है. 

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो में करण कपूर सिस्टर्स जाह्नवीऔर खूशी का वेलकम करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत में करण जाह्नवी और खुशी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जाह्नवी ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उनके रिश्ते पर पक्की मुहर लगती नजर आ रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

दरअसल, रैपिड फायर राउंड में करण जाह्नवी से पूछते हैं कि उनके फोन की स्पीड डायल लिस्ट में 3 टॉप कॉनटेक्ट हैं. इसके जवाब में जाह्नवी कहती हैं कि पहले नंबर पापा, सैकेंड खूशु और शिख्खु (शिखर पहाड़िया) इसके दौरान एक्ट्रेस ब्लश करती नजर आती हैं. ये सुन करण का चेहरा भी खिल जाता है.