Karan-Drisha की शादी में अनुपम खेर को याद आए पुराने दिन, सलमान-आमिर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा-'जब हम पेड़ों के पीछे बदलते थे कपड़े'

Karan-Drisha Reception: रविवार को सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से मुंबई में शादी की थी. उसी दिन शाम को फैमिली ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. सोमवार को एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिसेप्शन से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, धर्मेंद्र और सनी देओल नजर आ रहे हैं. करण और द्रिशा के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए थे. सलमान, आमिर,अनुपम खेर  के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लन,कपिल शर्मा ने भी यह फंक्शन अटेंड किया था. अनुपम खेर ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.  पुराने दिनों को किया याद एक तस्वीर में वह सनी और आमिर के साथ नजर आ रहे हैं तो अन्य तस्वीर में वह सनी, सलमान, आमिर और धर्मेंद्र के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ''क्लास ऑफ 90s. मोबाइल फोन्स और वैनिटी समय के पहले के एक्टर्स. जब हम कहानियां एक-दूसरे के साथ शेयर करते थे, जब हम मेक अप रूम शेयर करते थे. जब हम पेड़ों के पीछे, या खुले में या छाते के पीछे कपड़े बदलते थे और हंसते थे.''             View this post on Instagram                       A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) अनुपम खेर ने करण और द्रिशा के साथ भी तस्वीर शेयर करते हुए दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.             View this post on Instagram                       A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) करण-द्रिशा शादी करण और द्रिशा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन 15 जून से शुरू हो गई थीं. 18 जून की दोपहर में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दिशा दुबई की ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर हैं. वहीं करण ने साल 2019 में पल पल दिल के पास फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी अगली आने वाली फिल्म का नाम अपने 2 है. यह भी पढ़ें:  शादी के 11 साल बाद Ram Charan-उपासना के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर खुशी से झूम उठा चिरंजीवी परिवार

Karan-Drisha की शादी में अनुपम खेर को याद आए पुराने दिन, सलमान-आमिर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा-'जब हम पेड़ों के पीछे बदलते थे कपड़े'

Karan-Drisha Reception: रविवार को सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से मुंबई में शादी की थी. उसी दिन शाम को फैमिली ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. सोमवार को एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिसेप्शन से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, धर्मेंद्र और सनी देओल नजर आ रहे हैं.

करण और द्रिशा के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए थे. सलमान, आमिर,अनुपम खेर  के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लन,कपिल शर्मा ने भी यह फंक्शन अटेंड किया था. अनुपम खेर ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. 

पुराने दिनों को किया याद

एक तस्वीर में वह सनी और आमिर के साथ नजर आ रहे हैं तो अन्य तस्वीर में वह सनी, सलमान, आमिर और धर्मेंद्र के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ''क्लास ऑफ 90s. मोबाइल फोन्स और वैनिटी समय के पहले के एक्टर्स. जब हम कहानियां एक-दूसरे के साथ शेयर करते थे, जब हम मेक अप रूम शेयर करते थे. जब हम पेड़ों के पीछे, या खुले में या छाते के पीछे कपड़े बदलते थे और हंसते थे.''

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने करण और द्रिशा के साथ भी तस्वीर शेयर करते हुए दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

करण-द्रिशा शादी

करण और द्रिशा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन 15 जून से शुरू हो गई थीं. 18 जून की दोपहर में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दिशा दुबई की ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर हैं. वहीं करण ने साल 2019 में पल पल दिल के पास फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी अगली आने वाली फिल्म का नाम अपने 2 है.

यह भी पढ़ें: 

शादी के 11 साल बाद Ram Charan-उपासना के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर खुशी से झूम उठा चिरंजीवी परिवार