साइबर ठगी में लिप्त जामताड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, लैपटॉप-ATM कार्ड बरामद
जौनपुर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले जामताड़ा गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल, ATM कार्ड और नकदी बरामद हुई।

जौनपुर पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को दक्षिणा होटल के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9,550 रुपये नकद बरामद किए गए।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन ठगी में सक्रिय थे और लोगों को फोन व इंटरनेट के जरिए धोखा देकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधी बेहद चालाक किस्म के साइबर ठग हैं, जो संगठित तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराध रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से इलाके में साइबर अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।