रायपुर : मुख्यमंत्री श्री साय की जशपुर को बड़ी सौगात 6.54 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी सड़कें
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक की सड़कों की स्वीकृति दी। नई सड़कों से पर्यटन और रोजगार दोनों को नई गति मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के निवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पर्यटन और आवागमन को सरल बनाने के उद्देश्य से जिले की प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु 6 करोड़ 54 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इन सड़कों के बनने से जशपुर के मनोहारी पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान होगा और स्थानीय लोगों को भी बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग, जशपुर संभाग के अंतर्गत इस राशि से कुनकुरी क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों का निर्माण होगा। इसमें जोकारी से मधेश्वर पहाड़ तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क 3 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से और एनएच-43 से मयाली डेम तक 1.30 किलोमीटर सड़क 2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
नई सड़कों के निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को फायदा मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी। बरसात के मौसम में जहां अब तक इन स्थलों तक पहुंचना बेहद कठिन था, वहीं पक्की सड़कों से अब मयाली डेम और मधेश्वर पहाड़ जैसे प्रसिद्ध स्थल आसानी से सुलभ हो सकेंगे।
पर्यटन स्थलों से बेहतर कनेक्टिविटी होने के कारण जशपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री साय के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम जशपुर जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।