Instagram और Facebook फ्रेंड्स को दिख रही थ्रेड पोस्ट से हैं परेशान तो जान लीजिये ये अपडेट

मेटा अपने थ्रेड्स ऐप में समय-समय पर अपडेट ला रहा है ताकि यूजरबेस को फिर से बढ़ाया जा सके. दरअसल, लॉन्च के एक महीने बाद ऐप का ट्रैफिक 80% तक गिर गया था. अब कंपनी यूजर्स को वापस लाने पर काम कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने थ्रेड्स के नए अपडेट को लेकर कंपनी से शिकायत की है. दरअसल, थ्रेड्स ने हाल ही में एक अपडेट ऐप पर दिया था जिसके तहत थ्रेड पोस्ट को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी देखा जा सकता है. यानि आपके द्वारा की गई पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम में दोस्तों को दिख सकती है. फेसबुक में ये पोस्ट For You के अंदर लोगों को दिख रही है. इस अपडेट से कई यूजर्स खुश नहीं हैं और उन्होंने थ्रेड पोस्ट के माध्यम से कंपनी से इससे बचने का विकल्प मांगा है. मेटा भी लोगों के फीडबैक पॉजिटिवली सुन रहा है और कंपनी ने एक यूजर के थ्रेड पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि हमने यूजर्स के लिए थ्रेड्स की नवीनतम सामग्री को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर देखना आसान बनाने के लिए एक अपडेट लॉन्च किया है. हम आपकी प्रतिक्रिया को सुन रहे हैं और इसपर काम करना जारी है. यानि कंपनी आने वाले समय में लोगों को Instagram और Facebook पर पोस्ट को ऑप्ट आउट करने का ऑप्शन दे सकती है.   Post by @threads View on Threads 5 दिन में पार किया था 100 मिलियन का ट्रैफिक   इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स ऐप को जुलाई में लॉन्च किया था. महज 5 दिन में ऐप का यूजरबेस 100 मिलियन के पार हो गया था. हालांकि एक महीने बाद ऐप को यूजर्स को आकर्षित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. सिमिलरवेब की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाले थ्रेड्स पर ट्रैफ़िक में 79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एक इंटरव्यू में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा था कि ट्विटर के विपरीत, थ्रेड्स न्यूज के लिए नहीं है और ये मुख्य रूप से टेक्स्ट-आधारित अपडेट पर केंद्रित है.  यह भी पढें: Instagram में आ रहा नया फीचर, क्रिएटर्स और बिजनेस करने वालों को होगा फायदा 

Instagram और Facebook फ्रेंड्स को दिख रही थ्रेड पोस्ट से हैं परेशान तो जान लीजिये ये अपडेट

मेटा अपने थ्रेड्स ऐप में समय-समय पर अपडेट ला रहा है ताकि यूजरबेस को फिर से बढ़ाया जा सके. दरअसल, लॉन्च के एक महीने बाद ऐप का ट्रैफिक 80% तक गिर गया था. अब कंपनी यूजर्स को वापस लाने पर काम कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने थ्रेड्स के नए अपडेट को लेकर कंपनी से शिकायत की है. दरअसल, थ्रेड्स ने हाल ही में एक अपडेट ऐप पर दिया था जिसके तहत थ्रेड पोस्ट को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी देखा जा सकता है. यानि आपके द्वारा की गई पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम में दोस्तों को दिख सकती है. फेसबुक में ये पोस्ट For You के अंदर लोगों को दिख रही है.

इस अपडेट से कई यूजर्स खुश नहीं हैं और उन्होंने थ्रेड पोस्ट के माध्यम से कंपनी से इससे बचने का विकल्प मांगा है. मेटा भी लोगों के फीडबैक पॉजिटिवली सुन रहा है और कंपनी ने एक यूजर के थ्रेड पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि हमने यूजर्स के लिए थ्रेड्स की नवीनतम सामग्री को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर देखना आसान बनाने के लिए एक अपडेट लॉन्च किया है. हम आपकी प्रतिक्रिया को सुन रहे हैं और इसपर काम करना जारी है. यानि कंपनी आने वाले समय में लोगों को Instagram और Facebook पर पोस्ट को ऑप्ट आउट करने का ऑप्शन दे सकती है.

 
Post by @threads
View on Threads

5 दिन में पार किया था 100 मिलियन का ट्रैफिक  

इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स ऐप को जुलाई में लॉन्च किया था. महज 5 दिन में ऐप का यूजरबेस 100 मिलियन के पार हो गया था. हालांकि एक महीने बाद ऐप को यूजर्स को आकर्षित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. सिमिलरवेब की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाले थ्रेड्स पर ट्रैफ़िक में 79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एक इंटरव्यू में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा था कि ट्विटर के विपरीत, थ्रेड्स न्यूज के लिए नहीं है और ये मुख्य रूप से टेक्स्ट-आधारित अपडेट पर केंद्रित है. 

यह भी पढें:

Instagram में आ रहा नया फीचर, क्रिएटर्स और बिजनेस करने वालों को होगा फायदा