सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप: नेपाल को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप: नेपाल को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने कोलंबो, श्रीलंका में खेले गए सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में नेपाल को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 2-0 से हराया।

मैच के 61वें मिनट में वांगखेराकपम गुनलेइबा ने पहला गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी अज़लान शाह ने 80वें मिनट में दूसरा गोल दागा। इंजरी टाइम में डायमंड सिंह थोकचोम ने (90+4 मिनट) तीसरा गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ब्लू कोल्ट्स (भारतीय अंडर-17 टीम) ने अपनी अजेय लय बरकरार रखी और लगातार चौथे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए।