पैरा आर्चरी विश्व चैंपियनशिप: भारत ने पक्का किया कम से कम तीन पदक, फाइनल में पहुंचे राकेश, तोमन और शीटल

ग्वांग्जू, दक्षिण कोरिया में पैरा आर्चरी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने कम से कम तीन पदक पक्के किए। राकेश कुमार, तोमन कुमार और शीटल देवी फाइनल में पहुंचे।

पैरा आर्चरी विश्व चैंपियनशिप: भारत ने पक्का किया कम से कम तीन पदक, फाइनल में पहुंचे राकेश, तोमन और शीटल

भारत ने ग्वांग्जू, दक्षिण कोरिया में चल रही पैरा आर्चरी विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए कम से कम तीन पदक पक्के कर लिए हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन भारतीय खिलाड़ी कंपाउंड ओपन कैटेगरी के फाइनल में पहुंचे हैं और अब स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगे।

पुरुषों के कंपाउंड ओपन व्यक्तिगत वर्ग में पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता राकेश कुमार और नए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तोमन कुमार ने फाइनल में जगह बनाई है। सातवीं वरीयता प्राप्त राकेश ने ब्रिटेन के तीसरी वरीयता प्राप्त नाथन मैकक्वीन को 147-143 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तोमन ने रोमांचक मुकाबले में साथी भारतीय श्याम सुंदर स्वामी को 144-143 से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

महिला कंपाउंड वर्ग में भारत की 18 वर्षीय सनसनी शीटल देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। शीटल ने ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम को सेमीफाइनल में 145-140 से हराया। अब खिताबी मुकाबले में शीटल का सामना विश्व नंबर-1 ओजनूर कुरे गिर्दी (तुर्किये) से होगा।

इन तीन खिलाड़ियों की सफलता के साथ भारत ने चैंपियनशिप में कम से कम तीन पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। खिताबी मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे, जहां भारत को स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा।