Haryana: पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु के पास, बालसमंद रहा राज्य में सबसे ठंडा; नारनौल में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज
हिसार में मंगलवार रात को तापमान फिर से जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया।

हिसार में मंगलवार रात को तापमान फिर से जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया। बालसमंद में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इसके अलावा जिले में सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रहा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि सोमवार रात एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके असर से पहाड़ों में बर्फबारी हुई। विक्षोभ अपने साथ नमी भी लेकर आया, जिससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है। सुबह के समय हवाओं के शांत रहने के कारण कोहरा छा रहा है।
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि आज रात से पहाड़ों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी करेगा। इस कारण से अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। हवाओं की गति कम होने के कारण हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में प्रदूषण बढ़ सकता है। 19 दिसंबर को यह विक्षोभ आगे निकल जाएगा, जिसके बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी।