Harmanpreet Kaur: भारतीय कप्तान पर लग सकता 2 मैचों का प्रतिबंध, बांग्लादेश दौरे पर यह हरकत पड़ सकती भारी

Harmanpreet Kaur May Get 2 Match Ban: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है. इसके पीछे की वजह बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अंपायरों के फैसले को लेकर दिया उनका बयान है. हरमनप्रीत पर खेल की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की सजा के तौर पर 4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं और इस कारण वह एशियाई गेम्स के शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर रह सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच टाई पर खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. भारतीय कप्तान इस मुकाबले में नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट हुई थी. अंपायर के इस फैसले को लेकर हरमनप्रीत ने मैदान पर ही अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए स्टंप पर अपना बल्ला मार दिया था. हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद मुकाबले के टाई पर खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अंपायरों की आलोचना सार्वजनिक तौर पर करते हुए उन्हें अवार्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने तक की बात कह दी थी. भारतीय कप्तान के इस बयान पर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना नाराज होकर अपनी टीम वहां से लेकर चली गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में हरमनप्रीत कौर को लेकर बयान में कहा कि उन पर खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं. अभी उनके खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़े जाए या 4 यह तय किया जाना है. 4 डिमेरिट अंक मिलने पर लगेगा 2 मैचों का प्रतिबंध BCCI के सूत्र ने अपने बयान में आगे कहा कि नियम के अनुसार किसी खिलाड़ी के खाते में 24 महीनों के अंदर 4 डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं तो उनपर एक टेस्ट या फिर 2 लिमिटेड ओवर्स मैचों का प्रतिबंध लग सकता है. भारतीय महिला टीम को अब अपना अगला मुकाबला एशियन गेम्स में खेलना है और इस स्थिति में हरमनप्रीत 2 मैचों के लिए बाहर हो सकती हैं.   यह भी पढ़ें... IND vs WI: 27 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानें शेड्यूल और स्कॉव्ड समेत सबकुछ

Harmanpreet Kaur: भारतीय कप्तान पर लग सकता 2 मैचों का प्रतिबंध, बांग्लादेश दौरे पर यह हरकत पड़ सकती भारी

Harmanpreet Kaur May Get 2 Match Ban: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है. इसके पीछे की वजह बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अंपायरों के फैसले को लेकर दिया उनका बयान है. हरमनप्रीत पर खेल की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की सजा के तौर पर 4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं और इस कारण वह एशियाई गेम्स के शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर रह सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच टाई पर खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. भारतीय कप्तान इस मुकाबले में नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट हुई थी. अंपायर के इस फैसले को लेकर हरमनप्रीत ने मैदान पर ही अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए स्टंप पर अपना बल्ला मार दिया था.

हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद मुकाबले के टाई पर खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अंपायरों की आलोचना सार्वजनिक तौर पर करते हुए उन्हें अवार्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने तक की बात कह दी थी. भारतीय कप्तान के इस बयान पर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना नाराज होकर अपनी टीम वहां से लेकर चली गई थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में हरमनप्रीत कौर को लेकर बयान में कहा कि उन पर खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं. अभी उनके खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़े जाए या 4 यह तय किया जाना है.

4 डिमेरिट अंक मिलने पर लगेगा 2 मैचों का प्रतिबंध

BCCI के सूत्र ने अपने बयान में आगे कहा कि नियम के अनुसार किसी खिलाड़ी के खाते में 24 महीनों के अंदर 4 डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं तो उनपर एक टेस्ट या फिर 2 लिमिटेड ओवर्स मैचों का प्रतिबंध लग सकता है. भारतीय महिला टीम को अब अपना अगला मुकाबला एशियन गेम्स में खेलना है और इस स्थिति में हरमनप्रीत 2 मैचों के लिए बाहर हो सकती हैं.

 

यह भी पढ़ें...

IND vs WI: 27 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानें शेड्यूल और स्कॉव्ड समेत सबकुछ