गाजीपुर: आईटीआई में रोजगार मेले ने लगाई युवाओं की उड़ान, 800 में से 300 को मिली नौकरी
गाजीपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भव्य रोजगार मेले का आयोजन। 800 युवाओं ने लिया भाग, देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने 300 अभ्यर्थियों का किया चयन। पढ़िए पूरी खबर।

नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय मंडलीय रोजगार मेले ने युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोले। इस मेले में भाग लेने वाले 800 युवाओं में से 300 भाग्यशाली अभ्यर्थियों का सीधे तौर पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन किया गया।
मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने किया। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चला, जिसमें देश की जानी-मानी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर युवाओं का साक्षात्कार लिया। इस प्रक्रिया में 300 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए और उन्हें तुरंत रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ।
इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया, "अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक माह ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।" उन्होंने इसके सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।
इस दौरान मेला प्रभारी योगेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार, रमेश यादव, जितेन्द्र तथा आदित्य पांडेय सहित संस्थान के अन्य अधिकारी与 और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हुआ और युवाओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।