भदोही में सीएम योगी ने चौथे कालीन मेले का किया उद्घाटन, बोले– ‘भदोही का कालीन उद्योग नई ऊंचाइयों पर’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में चौथे कालीन मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से भदोही का कालीन उद्योग नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है और ODOP योजना ने कारीगरों को बड़ा मंच दिया है।

भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानपुर स्थित चौथे कालीन मेले का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी देश के प्रमुख कारपेट क्लस्टर हैं, जो भारतीय हैंडमेड कालीन उद्योग की पहचान बने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां के उद्योग को नई दिशा देने के लिए ‘इंडिया एक्सपो मार्ट’ की स्थापना की गई, जहां पिछले चार वर्षों से लगातार ‘इंडिया कारपेट एक्सपो’ का सफल आयोजन हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विदेशी खरीदारों को आमंत्रित कर हैंडमेड कालीनों के निर्यात को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में शुरू की गई ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना ने स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को अपनी कला और हुनर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मंच दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से भदोही का कालीन उद्योग नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और आने वाले समय में यह वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान बनेगा।