डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मल्लावां में करवाचौथ दंगल का किया शुभारंभ, कहा– खिलाड़ी अब प्रशासनिक सेवाओं में भी पा रहे अवसर
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मल्लावां में करवाचौथ दंगल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ी प्रशासनिक सेवाओं में भी नियुक्त हो रहे हैं और सरकार उनके सम्मान के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को अपने गृह नगर मल्लावां पहुंचे, जहां उन्होंने तपसी बाबा सदहा तालाब के पास स्वर्गीय डॉ. सुरेश पाठक और स्वर्गीय सुभाष चंद्र पाठक की पुण्य स्मृति में आयोजित करवाचौथ दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और पहलवानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि आज के समय में खिलाड़ी सिर्फ खेल तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सरकार उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में भी अवसर दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सम्मान और पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब डिप्टी एसपी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी खिलाड़ियों की नियुक्ति की जा रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुश्ती और पारंपरिक खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और साहस भी विकसित करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर दर्शकों ने उत्साहपूर्वक पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
राजनीतिक बयानबाजी के संदर्भ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और प्रेस की स्वतंत्रता पर सबसे अधिक हमले समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए थे। वहीं, प्रियंका गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हरिओम वाल्मीकि प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।