CHINA vs JAPAN: विदेश मंत्रियों की बैठक में ताइवान के मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़े जापान और चीन

China Japan Relations: कई साल बाद जापानी विदेश मंत्री चीन (China) के दौरे पर पहुंचे हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधियों के हाथ मिलना, दुनिया के लिए एक चौंकाने वाला कदम है. इस दौरान जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने रविवार को अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की शुरुआत बीजिंग में जापानी नागरिक को हिरासत में लिए जाने पर विरोध जताकर की. उन्होंने ताइवान व जापान के आसपास चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधि को लेकर भी “कड़ी चिंता” जताई है.

CHINA vs JAPAN: विदेश मंत्रियों की बैठक में ताइवान के मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़े जापान और चीन
China Japan Relations: कई साल बाद जापानी विदेश मंत्री चीन (China) के दौरे पर पहुंचे हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधियों के हाथ मिलना, दुनिया के लिए एक चौंकाने वाला कदम है. इस दौरान जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने रविवार को अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की शुरुआत बीजिंग में जापानी नागरिक को हिरासत में लिए जाने पर विरोध जताकर की. उन्होंने ताइवान व जापान के आसपास चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधि को लेकर भी “कड़ी चिंता” जताई है.