छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा प्रशासन, बक्सर डीएम विद्यानंद सिंह ने घाटों का किया निरीक्षण

छठ महापर्व को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। डीएम विद्यानंद सिंह ने नाथ बाबा घाट सहित प्रमुख घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुरक्षा और मरम्मत कार्यों की समीक्षा की।

छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा प्रशासन, बक्सर डीएम विद्यानंद सिंह ने घाटों का किया निरीक्षण

लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे बक्सर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री विद्यानंद सिंह ने सोमवार को जिले के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम नाथ बाबा घाट पहुँचे, जहाँ उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए घाटों की मरम्मत, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

मीडिया से बातचीत में डीएम विद्यानंद सिंह ने कहा,
“छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। साफ-सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती और अन्य सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।”

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ घाटों पर चल रहे मरम्मत कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

छठ पर्व बिहार का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार है, जिसमें लाखों श्रद्धालु अस्ताचलगामी और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम वातावरण में पूजा करने का अवसर मिले।