प्रधानमंत्री मोदी करेंगे औंटा घाट-सिमरिया गंगा ब्रिज का उद्घाटन, बिहार को मिलेगी नई रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को पटना जिले में औंटा घाट-सिमरिया 6-लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। 1,871 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और भारी वाहनों की दूरी 100 किलोमीटर घटेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को पटना जिले के मोकामा में बने औंटा घाट-सिमरिया 6-लेन गंगा ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। लगभग 1,871 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल 8.15 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से मुख्य पुल की लंबाई 1.8 किलोमीटर है।
इस पुल के शुरू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी। बेगूसराय सहित 11 जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। भारी वाहनों को अब 100 किलोमीटर कम दूरी तय करनी होगी, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी तथा व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
बेगूसराय के नागरिकों ने पुल के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। राम कुमार सिंह ने कहा कि यह पुल आम जनता की बड़ी सेवा है और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगा। वहीं, मोनू राज ने कहा कि पहले बेगूसराय से पटना जाने में तीन घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी मात्र डेढ़ घंटे में तय होगी। इससे सिमरिया धाम में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।
स्थानीय निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि पुल बनने से अब पटना, समस्तीपुर और खगड़िया पहुंचना आसान हो जाएगा। किसानों और व्यापारियों दोनों को इससे लाभ होगा। संतोष कुमार ने कहा कि भारी वाहनों की दूरी लगभग 100 किलोमीटर घट जाएगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
एनएचएआई के डीजीएम (मीडिया) प्रवीण त्यागी ने बताया कि यह पुल बिहार में विकास की नई इबारत लिखेगा। यह न केवल क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगा।
इस भव्य पुल के शुरू होने से बिहार में न केवल सड़क परिवहन और व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि उत्तर और दक्षिण बिहार का सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव भी और मजबूत होगा।