BJP नेता शाहनवाज का तंज: वेंटिलेटर पर है इंडिया गठबंधन, अखिलेश और तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार
तेजस्वी की ओर से हाल ही में दिए बीमार पड़ने पर मंदिर या हास्पिटल जाने के बयान उन्होंने कहा कि तेजस्वी को लालू यादव से सीखना चाहिए, लालू यादव घंटों पूजा करते हैं।

तेजस्वी की ओर से हाल ही में दिए बीमार पड़ने पर मंदिर या हास्पिटल जाने के बयान उन्होंने कहा कि तेजस्वी को लालू यादव से सीखना चाहिए, लालू यादव घंटों पूजा करते हैं।
इंडिया गठबंधन वेंटिलेटर पर है। एक तार केजरीवाल खींच रहे हैं, दूसरा ममता, तीसरा जेडीयू, चौथा तार डीएमके के पास है। गठबंधन अपने बोझ से ही खत्म हो जाएगा। उक्त बातें शनिवार की शाम पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के आवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहीं।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सूर्य उत्तरायण होने के साथ ही सीट बंटवारे के सभी फैसले हो जाएंगे के बयान पर पलटवार किया। कहा कि महत्वाकांक्षी लोगों का ये गठबंधन है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। सीट बांट लें तब भी वो हार जाएंगे, नहीं बांटेंगे तब भी बीजेपी से हार जाएंगे।
तेजस्वी की ओर से हाल ही में दिए बीमार पड़ने पर मंदिर या हास्पिटल जाने के बयान उन्होंने कहा कि तेजस्वी को लालू यादव से सीखना चाहिए, लालू यादव घंटों पूजा करते हैं। हालांकि उन्हें सीखने में अभी वक्त लगेगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सब आदमी हास्पिटल ही जाते हैं। लालू यादव भी हास्पिटल ही गए थे। पूजा पाठ उन्होंने थोड़े ही किया था। हास्पिटल का अलग स्थान और मंदिर का अलग स्थान है। ये समझने में उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा। उन्हें लालू यादव से ट्यूशन लेना चाहिए।
राम मंदिर के निर्माण से पूरे पूर्वांचल की बदल जाएगी तस्वीर
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से पूरे पूर्वांचल की तस्वीर ही बदल जाएगी। विपक्ष की दुश्वारी यह है कि वे उगलें या निगलें। यह नहीं समझ पा रहे। जब 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा तो कई साल तक पूरे देश के लोग एवं विदेश के लोग लगातार आते रहेंगे, तब भी भीड़ कम नहीं होगी। ऐसा अद्भुत मंदिर बन रहा है कि लोग देखने के लिए आएंगे और श्रद्धा से आएंगे। मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर बयानबाजी करते करते अब वो रामजी के भी खिलाफ हो गए हैं।