AC कम ठंडा करें और आने लगे तेज आवाज तो समझ जाएं यह है खराबी, इग्नोर न करें बल्कि ऐसे करें ठीक
इस भीषण गर्मी में एसी (AC) ही एकमात्र ऐसी चीज है जो आपको गर्मी से राहत दिला सकती है. कहीं बाहर से थक हार के आने के बाद एसी में दो पल सुकून की नींद से दिमाग और शरीर दोनों ठंडा हो जाता है. लेकिन अगर एसी में काफी देर रहने के बाद भी आपको ठंडी हवा न मिले. और तेज आवाज आए अलग तो फिर इस गर्मी में इससे मुश्किल बात और क्या हो सकती है? अगर आपके भी एसी से तेज आवाज आ रही है और रूम ठंडा नहीं कर रही है तो आपको तुरंत इसे ठीक करवाना चाहिए. नहीं तो ऐसे में धीरे-धीरे आपका एंयर कंडीशनर खराब हो जाएगा. एसी से तेज शोर आने लगे तो तुरंत इसे ठीक करवाना चाहिए. अगर साफ-सफाई के बाद भी ठीक न हो तो आपको तुरंत सर्विस सेंटर में फोन करना चाहिए. आइए जानते हैं एसी में से आवाज आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं? इन कारणों से एसी से निकलता है तेज आवाज एसी अगर काफी साल पुराना हो गया है तब एसी के मशीन के पार्ट्स लूज पड़ने लगे हैं एसी के हिस्सों में कचरा या डस्ट जम गया है एसी के पार्ट्स में गंदा जम गया है. कंप्रेसर और कंडेनसर की जांच अच्छे से करें एयर कंडीशनर से तेज आवाज निकल रहा है तो आपको सबसे पहले एसी का कंप्रेसर और कंडेसनर को चेक करवाना चाहिए. अगर एसी 10 साल पुराना है तो उसमें से तेज आवाज निकलेगा ही. एसी में तेज आवाज मोटर खराब होने का भी संकेत देती है. ऐसे में इन्हें बदलने की जरूरत है. एसी का कोई पार्ट ढीला पड़ गया है तब उस पार्ट्स को टाइट करें एसी में तेज आवाज आने का कारण यह भी हो सकता है कि एसी इधर-उधर हिलाने के चक्कर में उसके कंडेसनर या एयर कंडीशनर के कुछ पार्ट्स ढीले पड़ गए हैं. इसमें तेज आवाज पैदा हो सकती है. आवाज आने पर इसे टाइट करें. 6 या साल में 1 बार एसी की सफाई जरूर करें एसी में तेज आवाज आने का सबसे बड़ा कारण है उसमें गंदगी जमना. अगर आपके भी एसी में तेज आवाज आ रही है तो उसमें जमी धूल, मिट्टी और गंदगी को वक्त रहते साफ करें. क्योंकि ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल करने के कारण एसी में धूल जम जाते हैं. एसी के कॉइल और पंखे में फंसे कचरे को अच्छी तरीके से साफ करें. Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट में होने वाले हल्के दर्द या चुभन को न करें अनदेखा, आगे जाकर बन सकती है मुसीबत

इस भीषण गर्मी में एसी (AC) ही एकमात्र ऐसी चीज है जो आपको गर्मी से राहत दिला सकती है. कहीं बाहर से थक हार के आने के बाद एसी में दो पल सुकून की नींद से दिमाग और शरीर दोनों ठंडा हो जाता है. लेकिन अगर एसी में काफी देर रहने के बाद भी आपको ठंडी हवा न मिले. और तेज आवाज आए अलग तो फिर इस गर्मी में इससे मुश्किल बात और क्या हो सकती है?
अगर आपके भी एसी से तेज आवाज आ रही है और रूम ठंडा नहीं कर रही है तो आपको तुरंत इसे ठीक करवाना चाहिए. नहीं तो ऐसे में धीरे-धीरे आपका एंयर कंडीशनर खराब हो जाएगा. एसी से तेज शोर आने लगे तो तुरंत इसे ठीक करवाना चाहिए. अगर साफ-सफाई के बाद भी ठीक न हो तो आपको तुरंत सर्विस सेंटर में फोन करना चाहिए. आइए जानते हैं एसी में से आवाज आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं?
इन कारणों से एसी से निकलता है तेज आवाज
एसी अगर काफी साल पुराना हो गया है तब
एसी के मशीन के पार्ट्स लूज पड़ने लगे हैं
एसी के हिस्सों में कचरा या डस्ट जम गया है
एसी के पार्ट्स में गंदा जम गया है.
कंप्रेसर और कंडेनसर की जांच अच्छे से करें
एयर कंडीशनर से तेज आवाज निकल रहा है तो आपको सबसे पहले एसी का कंप्रेसर और कंडेसनर को चेक करवाना चाहिए. अगर एसी 10 साल पुराना है तो उसमें से तेज आवाज निकलेगा ही.
एसी में तेज आवाज मोटर खराब होने का भी संकेत देती है. ऐसे में इन्हें बदलने की जरूरत है.
एसी का कोई पार्ट ढीला पड़ गया है तब उस पार्ट्स को टाइट करें
एसी में तेज आवाज आने का कारण यह भी हो सकता है कि एसी इधर-उधर हिलाने के चक्कर में उसके कंडेसनर या एयर कंडीशनर के कुछ पार्ट्स ढीले पड़ गए हैं. इसमें तेज आवाज पैदा हो सकती है. आवाज आने पर इसे टाइट करें.
6 या साल में 1 बार एसी की सफाई जरूर करें
एसी में तेज आवाज आने का सबसे बड़ा कारण है उसमें गंदगी जमना. अगर आपके भी एसी में तेज आवाज आ रही है तो उसमें जमी धूल, मिट्टी और गंदगी को वक्त रहते साफ करें. क्योंकि ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल करने के कारण एसी में धूल जम जाते हैं. एसी के कॉइल और पंखे में फंसे कचरे को अच्छी तरीके से साफ करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट में होने वाले हल्के दर्द या चुभन को न करें अनदेखा, आगे जाकर बन सकती है मुसीबत