योगी सरकार का बड़ा कदम: 121 पॉलिटेक्निक संस्थानों में बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

योगी सरकार ने 121 पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को मंजूरी दी, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

योगी सरकार का बड़ा कदम: 121 पॉलिटेक्निक संस्थानों में बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के 121 पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।

इन अत्याधुनिक केंद्रों के माध्यम से युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के नए साधन मिलेंगे, जिससे सरकारी नौकरियों पर निर्भरता कम होगी और युवा रोजगार सृजक बन सकेंगे। सरकार का यह प्रयास प्रदेश को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सक्षम समाज की ओर ले जाएगा।

रायबरेली समेत पूरे प्रदेश में इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह निर्णय युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाएगा और उन्हें अपने क्षेत्र में ही बेहतर अवसर प्रदान करेगा।