आगरा धर्मांतरण कांड में कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े तार, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
आगरा में दो नाबालिग बहनों के अपहरण और धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार गिरोह से पूछताछ में कश्मीर और पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पुलिस आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में किया बड़ा खुलासा।
 
                                धर्मांतरण कांड में कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े तार, आगरा पुलिस का बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर क्षेत्र से दो सगी नाबालिग बहनों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार गिरोह से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े तार सामने आए हैं।
शनिवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने आगरा पुलिस लाइन परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि यह मामला सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के लिए लड़कियों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया गया और इसमें विदेशी संपर्कों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अब तक उत्तराखंड के देहरादून, उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, अलीगढ़, रायबरेली और हरियाणा के झज्जर व रोहतक जैसे विभिन्न जिलों की लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया गया था। इन सभी लड़कियों से पूछताछ की जा चुकी है और मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है, और जल्द ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के उजागर होने की संभावना जताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            