फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
फतेहपुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के आखिरी गांव में एक मामूली विवाद और पुरानी रंजिश में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फतेहपुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के आखिरी गांव में एक मामूली विवाद और पुरानी रंजिश में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह व भाई रिंकू सिंह की हत्या हुई है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य शामिल आरोपियों की तलाश जारी है। जिसके लिए दस टीमें बनाई गई है। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर व आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम गौतम ने पुलिस अधीक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है। और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने के पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को निर्देश दिए हैं।