सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन में ले रहे हैं जांजगीर चंपा के जनता

सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन में ले रहे हैं जांजगीर चंपा के जनता प्रधानमंत्री सीडीओ घर योजना से विद्युत उत्पादन में परंपरागत तरीकों से परिवर्तन की एक बड़ी क्रांति आ सकती है,

सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन में ले रहे हैं जांजगीर चंपा के जनता

सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन में ले रहे हैं जांजगीर चंपा के जनता प्रधानमंत्री सीडीओ घर योजना से विद्युत उत्पादन में परंपरागत तरीकों से परिवर्तन की एक बड़ी क्रांति आ सकती है, कोयला के भंडारण और उत्पादन की अपनी एक सीमाएं बिजली उत्पादन के इस स्रोत से प्रकृति के साथ-साथ मानव और वन्य जीव भी इसका बड़ा बुरा असर पड़ रहा है ऐसे में केंद्र सरकार की सूर्य से बिजली उत्पादन में सब्सिडी योजना आम आदमी चाहे शहरी विद्युत ग्राहक या ग्रामीण दोनों सौर ऊर्जा की विद्युत उत्पादन से रुचि ले रहे हैं l

यही कारण है कि शहरी ग्राहकों के साथ-साथ ग्रामीण विद्युत ग्राहक भी 16 पैनल ईस्टाइल कर रहे हैं और बिजली बिल में बड़ी राहत भी प्राप्त कर रहे हैं इसी कड़ी में जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत तरौद में अविनाशी चंदेल के घर में, छत्तीसगढ़ विद्युत मर्यादित मंडल द्वारा, वेंडर शारदा कंडक्शन द्वारा पैनल लगाई गई है,   दूरदर्शन समाचार में बताया  सहायक यंत्री बी एल, जागड़े द्वारा सिंक्रनाइजें कराया गया पीएम सूर्य घर योजना इस तरह आम जनता में सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता रही लक्ष्य जल्दी पूरा होगा आज पीएम सूर्य योजना के अंतर्गत जांजगीर चांपा जिले के सैकड़ो किसान एवं व्यापारीयों द्वारा पीएम सूर्य योजना का लाभ ले रहे हैं