ताहिर हुसैन को मिली कस्टडी परोल, सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं ये शर्तें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM प्रत्याशी और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट ने कस्टडी परोल दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने शर्तों को साथ उन्हें यह परोल दी है. 

ताहिर हुसैन को मिली कस्टडी परोल, सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं ये शर्तें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM प्रत्याशी और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट ने कस्टडी परोल दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने शर्तों को साथ उन्हें यह परोल दी है. 

ताहिर हुसैन को इन शर्तों के साथ दी गई परोल-

* 29 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी परोल (कुल 6 दिन)
* सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही बाहर रहेंगे
* उसके बाद जेल जाना होगा
* अपनी सुरक्षा और सरकारी वाहन पर आने वाला रोजाना 2,07,428 (2 लाख 7 हज़ार 429) का खर्च देना होगा
* हर बार 2 दिन का एडवांस भुगतान करेंगे
* एडवांस पेमेंट मिलने पर ही बाहर आ सकेंगे
* चुनाव प्रचार कर सकेंगे
* लेकिन केस को लेकर टिप्पणी नहीं करेंगे, गवाहों से भी नहीं मिलेंगे
* अपने परिचित उस्मान अहमद और क्राउन प्लाजा गेस्ट हाउस में रहेंगे
* पुलिस टीम के लिए भी व्यवस्था करेंगे
* अपने घर (E-7, मेन करावल नगर) नहीं जाएंगे