प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत शुक्रवारा बाई को मिली दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत रमेश पटेल की पत्नी सुकवारा बाई को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता मिली; योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत शुक्रवारा बाई को मिली दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत शुक्रवारा बाई को मिली दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता   प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत लाभार्थी को मात्र 20 रुपये का शुल्क देकर अपना बीमा करवाने की सुविधा मिलती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत,यदि लाभार्थी के साथ कोई दुर्घटना होती है और वह आंशिक रूप से अपंग हो जाता है, तो सीधे उसके बैंक खाते में एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वहीं, यदि सड़क हादसे या किसी अन्य दुर्घटना में लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके वारिस या परिवार के किसी सदस्य को योजना के तहत 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है। 

हिमांशु गुप्ता,मुख्य कार्य पालन अधिकारी,जनपद पंचायत अकलतरा ने बताया की  रमेश पटेल की मौत के बाद उनकी पत्‍नी सुकवारा बाई को दी गई राशि  इसी योजना के अंतर्गत, जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिरकोनी के गांव की निवासी सुकवारा बाई पटेल को भी लाभ मिला है। उनके पति रमेश पटेल की मृत्यु के बाद उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।   

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 2 लाख रुपये का किया गया भुगतान   बैंक ऑफ बड़ौदा के फिल्ड अधिकारी सुश्री- श्रद्धा मिंज  ने दूरदर्शन समाचार  बताया कि ग्राम बिरकोनी ग्राम पंचायत निवासी मृतक रमेश पटेल की पत्नी सुकवारा बाई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।   

सुकवारा बाई:-  ने समाचार में बताया कि मेरे पति के आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण में काफी चिंता में थी, कैसे घर परिवार चलाओगे कैसे बच्चों की शिक्षा पूर्ण कर पाऊंगी, लेकिन हम लोगों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कराया था, जिसको मेरे पति की मृत्यु उपरांत मुझे 2लाख ₹प्राप्त हुआ, केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से, आज मुझे 2 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है, इस राशि को मैंने, अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं खेती किसानी के लिए उपयोग करूंगी  आज सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जारी है जो आज हमारे गांव के गरीब किसानों मजदूरों के लिए वरदान साबित बन रही है इस योजना का लाभ मुझे मिला है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहती हूं