प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना के अग्रिम पंक्ति के तीन नए युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में नेवल डॉकयार्ड में तीन अग्रणी नौसेना जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को नौसेना में शामिल किया।
 
                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में नेवल डॉकयार्ड में तीन अग्रणी नौसेना जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को नौसेना में शामिल किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जहाज भारतीय रक्षा बलों और आत्मनिर्भर भारत पहल को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
तीनों जहाज रक्षा विनिर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक नेतृत्व के भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पी-15-बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम जहाज आईएनएस सूरत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसकों में से एक है। आईएनएस नीलगिरी पी-17-ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज है। आईएनएस वाघशीर पी-75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी है। यह दुनिया की सबसे शांत और बहुमुखी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों में से एक है। आधुनिक विमानन सुविधाओं से सुसज्जित नीलगिरि और सूरत दिन-रात में संचालन के दौरान चेतक, ए.एल.एच. सी किंग और हाल ही में शामिल किए गए एम.एच-60-आर सहित कई हेलीकॉप्टर का संचालन कर सकते हैं। इन जहाजों में महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए विशेष आवास भी शामिल हैं। तीनों प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में डिजाइन और निर्मित किया गया है।
 
                         
 Admin
                                    Admin                                 
             
             
             
             
             
            