PM Modi In US: अमेरिका की धरती पर उतरते ही पीएम मोदी ने किया पहला पोस्ट, बोले- 'वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल'

PM Modi In US: पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार शाम को अमेरिका पहुंच गए. उनके स्वागत के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों में खासा उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे.

PM Modi In US: अमेरिका की धरती पर उतरते ही पीएम मोदी ने किया पहला पोस्ट, बोले- 'वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल'

पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार शाम को अमेरिका पहुंच गए. उनके स्वागत के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों में खासा उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे. ऐसे में पीएम मोदी ने भी इन प्रवासी भारतीयों के स्नेह को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.

पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा, 'सर्दी के बीच गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका यात्रा पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी उनकी बैठक होगी. वह दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से भी मुलाकात करेंगे. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर लौटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा है.

'बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे'
बुधवार शाम को जैसे ही पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे तो एयरपोर्ट पर भी उनके विशेष स्वागत की तैयारी पूरी थी. उन्होंने इस स्वागत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के हित और अपनी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.