अमृत भारत ट्रेन को मंत्री संतोष सिंह ने दिखाई हरी झंडी
भभुआ रोड स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस को मंत्री संतोष सिंह ने दिखाई हरी झंडी, अब अयोध्या व बैजनाथ धाम की यात्रा एक साथ होगी संभव, कैमूर में खुशी की लहर।

कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मालदा टाउन–गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी, ग्रामीण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को मालदा टाउन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन मालदा टाउन से चलकर अयोध्या होते हुए गोमती नगर (लखनऊ) तक जाएगी, और भभुआ रोड स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।
ट्रेन के आगमन पर मंत्री संतोष सिंह का स्वागत बुके और शॉल भेंटकर किया गया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अब
कैमूर वासियों के लिए अयोध्या और बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा एक साथ संभव हो सकेगी ,जो किसी सौभाग्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जो कैमूर को देश की धार्मिक धरोहरों से जोड़ता है।
मंत्री ने कहा, “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैमूर के नागरिकों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद। आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा अवसर मिला है जब बाबा बैजनाथ (सुल्तानगंज) और प्रभु श्रीराम (अयोध्या) की यात्रा एक ही मार्ग से संभव हो रही है। यह शिव भक्तों और राम भक्तों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।”
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल रहा और लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।