आगरा में देर रात दो मोटर साइकिल में हुई भिड़ंत , पांच लोगों की मौत एक घायल
आगरा में थाना कागारौल क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो मोटर साइकिल में हुई आमने -सामने की भीषण भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गयी है।
आगरा में थाना कागारौल क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो मोटर साइकिल में हुई आमने -सामने की भीषण भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गयी है। जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। यह लोग वैवाहिक समारोह में शामिल होकर चार लोग वापस घर लौट रहे थे तभी सामने आ रही बुलेट से बाइक की भीषण भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में बाईक पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी वहीँ इस हादसे में बुलेट पर सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी है..जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मरने वालों में बाईक पर सवार चार लोग एक ही परिवार के सदस्य है।