सोने की कीमतों में तेजी की आशंका, ट्रंप के टैरिफ ऐलान से बढ़ी मांग
ट्रंप के टैरिफ फैसलों और चीन की सोना खरीदारी से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी संभव, 2025 के अंत तक 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर सकता है भाव।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की डेडलाइन 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त 2025 किए जाने और 14 देशों पर 25-40% टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा, ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले किसी भी देश पर ट्रंप ने अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी है। यह बयान रियो डी जेनेरियो में 6-7 जुलाई को हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद आया है।
बाजार में असर
ट्रंप के इस फैसले के बाद निवेशक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की ओर लौट रहे हैं। चार दिनों की गिरावट के बाद आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोने की कीमत 87,118 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं बुलियन मार्केट में क्रमश: 97,520 और 89,393 रुपये दर्ज किए गए।
चीन भी बढ़ा रहा है गोल्ड रिजर्व
चीन द्वारा तेजी से सोना खरीदने की प्रक्रिया भी कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण बन रही है। डॉलर पर निर्भरता घटाने और अपने विदेशी मुद्रा भंडार को विविधता देने के उद्देश्य से चीन बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2025 के अंत तक सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकती है।