गरियाबंद में हाफ बिजली बिल योजना के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

गरियाबंद में हाफ बिजली बिल योजना में यूनिट कम करने के विरोध में कांग्रेस ने विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन और पुतला दहन किया।

गरियाबंद में हाफ बिजली बिल योजना के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

गरियाबंद : हाफ बिजली बिल योजना में यूनिट कम करने के फैसले के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और विद्युत विभाग का पुतला दहन किया।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही हैं। उनका कहना है कि अब बिजली बिल दोगुना होने से गरीब और मध्यम वर्ग की परेशानी बढ़ जाएगी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल यूनिट कम करने का निर्णय वापस लेने की मांग की।