सीएम योगी ने बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना
बलरामपुर में चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बलरामपुर में चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की। बलरामपुर ज़िले के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर, माता दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है, मंदिर माता पाटेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, ऐसी मान्यता है कि माता सती का दाहिना कंधा (पैट) इसी जगह पर गिरा था. इसलिए यह शक्तिपीठों में से एक है और इसे देवीपाटन भी कहा जाता है।