CG: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
जगदलपुर जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को टक्कर मार दी। घायल महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

शहर के धरमपुरा स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
धरमपुरा नंबर-1 में रहने वाली सोनाबाई (53) रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी। इसी दौरान जगदलपुर से पीजी कॉलेज मार्ग पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के पहले बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बाइक सवार युवक ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।