भोपाल- तकनीकी शिक्षा के प्रचार हेतु "प्रचार रथ" को हरी झंडी तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया है जारी

भोपाल में तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश जागरूकता के लिए "प्रचार रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो छात्रों और अभिभावकों को जानकारी देगा।

भोपाल- तकनीकी शिक्षा के प्रचार हेतु "प्रचार रथ" को हरी झंडी  तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया है जारी

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को भोपाल स्थित सरदार वल्लभ भाई पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु "प्रचार रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ भोपाल एवं आस-पास के क्षेत्रों में छात्रों और अभिभावकों को पाठ्यक्रमों व प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देगा। इस अवसर पर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा सहित कई अधिकारी, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।