दंतेवाड़ा में 2 ईनामी सहित 8 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आज 2 ईनामी सहित 8 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, आत्मसमर्पित माओवादियों में 1 टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम
दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आज 2 ईनामी सहित 8 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, आत्मसमर्पित माओवादियों में 1 टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य, 1 रेवाली पंचायत सीएनएम सदस्य, 1 ककाड़ी पंचायत डीएकेएमएस सदस्य, 1 तिमेनार जीआरडी सदस्य, 1 भैरमगढ़ एरिया छात्र संगठन सदस्य, 1 मदपाल केएएमएस सदस्य, और 2 पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय थे, आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में रोड खोदने एवं नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे l