1 साल में 120 करोड़ का दान, महिला अरबपतियों में सबसे आगे! दिल खोलकर दिया पैसा
रोहिणी नीलेकणी भारत में सबसे प्रसिद्ध परोपकारी लोगों में से एक हैं, जिन्होंने एक साल में 120 करोड़ रुपये बतौर दान दे दिए. एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकारी महिलाओं की सूची 2022 में वे पहले स्थान पर हैं.