विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर: खुशियों की कहानी खुद सुना रहे हितग्राही, सरकारी योजनाओं से मिल रही सुविधाएं
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर लगाए जा रहे हैं। इस शिविर में शामिल होने वाले हितग्राही अपनी खुशियों की कहानी खुद बयान कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर लगाए जा रहे हैं। इस शिविर में शामिल होने वाले हितग्राही अपनी खुशियों की कहानी खुद बयान कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं के माध्यम से बना पक्का घर, शौचालय और गैस सैलेण्डर जैसी कई जरूरी सुविधाएं मिल रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है। उनकी खुशियाँ चेहरे पर साफ झलक रही है। इस दौरान एक महिला ने कहा कि पहले उनका परिवार मिट्टी के मकान में रहता था। पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बन गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत धमतरी जिले के वनांचल ग्राम पंचायत कांटाकुर्रीडीह में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंची धनेश्वरी साहू ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उनके घर शौचालय बनाया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उन्हें 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिये मिला।