राजस्थान: 17 साल की लड़की की तीन महीने में 3 शादियां, पिता करता गया सौदे पर सौदा, टूट गई पीड़िता
राजस्थान: 17 साल की लड़की की तीन महीने में 3 शादियां, पिता करता गया सौदे पर सौदा, टूट गई पीड़िता
Bundi News: बूंदी में नाता प्रथा से प्रताड़ित एक मासूम बालिका की दर्दभरी कहानी सामने आई है. इस बालिका का उसके पिता ने महज तीन महीने के अंदर तीन अलग-अलग युवकों से नाता प्रथा (Nata Pratha) से विवाह करवाकर उसे बर्बादी के दलदल में झौंक दिया. आरोपी पिता ने नाता प्रथा के नाम पर तीन लोगों से अपनी बेटी का सौदा किया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
Bundi News: बूंदी में नाता प्रथा से प्रताड़ित एक मासूम बालिका की दर्दभरी कहानी सामने आई है. इस बालिका का उसके पिता ने महज तीन महीने के अंदर तीन अलग-अलग युवकों से नाता प्रथा (Nata Pratha) से विवाह करवाकर उसे बर्बादी के दलदल में झौंक दिया. आरोपी पिता ने नाता प्रथा के नाम पर तीन लोगों से अपनी बेटी का सौदा किया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.