त्योहार पर काशी में जाम: 40 मिनट में तय हुई एक किलोमीटर की दूरी, सड़क निर्माण के चलते इस रूट पर दिक्कत
धनतेरस के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थानों की फोर्स तैनात की गई थी।

धनतेरस पर मंगलवार को खरीदारी के लिए लोग बाजार की ओर उमड़े तो यातायात व्यवस्था धड़ाम नजर आई। पटरियों पर अस्थायी दुकानों और सड़क पर वाहनों के खड़े होने की वजह से शहर जाम में जकड़ा नजर आया। वहीं, लहरतारा से मोहनराय की सड़क के निर्माण कार्य की वजह से एक लेन पर आवागमन होने के कारण मंडुवाडीह क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ गया है।
हालत यह रही कि दोपहर के समय चारपहिया वाहन से मंडुवाडीह थाने से मंडुवाडीह चौराहा होकर लहरतारा की ओर जाकर यू-टर्न से दाएं मुड़ कर वापस मंडुवाडीह चौराहा तक आने में 40 मिनट का समय लग रहा था।
धनतेरस के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थानों की फोर्स तैनात की गई थी। मगर, दोपहर बाद लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख किए तो लंका, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क, रथयात्रा, महमूरगंज और मंडुवाडीह जैसे प्रमुख इलाके जाम से जकड़े नजर आए। इन इलाकों की आवागमन व्यवस्था रात 10 बजे के बाद ही सामान्य हुई।
वहीं, लहरतारा से मोहनसराय मार्ग के निर्माण कार्य के कारण इन दिनों पुराने जीटी रोड की एक लेन से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसके चलते लहरतारा चौराहा से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार तक यातायात का दबाव बढ़ गया है। पुलिस कर्मियों के तैनात होने और यू-टर्न की व्यवस्था के बावजूद मंडुवाडीह इलाके में दोपहर से रात तक वाहन रेंगते नजर आए। खासतौर से दोनों यू-टर्न वाले स्थान पर वाहन सवार लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।