कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उनको नमन

केप्टन बत्रा के बलिदान दिवस पर किया स्मरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल विजय के नायक, केप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उनकी शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट में कहा कि "कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देकर भारत की विजय-गाथा लिखने वाले, माँ भारती के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता केप्टन विक्रम बत्रा जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन। माँ भारती की रक्षार्थ आपका अमूल्य बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। कारगिल विजय के नायक, केप्टन विक्रम बत्रा जी का बलिदान इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा।"
"या तो मैं जीत के बाद तिरंगा लहरा कर आउंगा या फिर उसी तिरंगे में लिपट कर आउंगा। लेकिन आउंगा जरूर।" ????????
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 7, 2023
कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देकर भारत की विजयगाथा लिखने वाले, मां भारती के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन।… pic.twitter.com/tCNY812zhf