मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखा युद्ध स्मारक का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गोरखा युद्ध स्मारक और संग्रहालय का शिलान्यास किया, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण और संग्रहालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने गोरखा रेजिमेंट के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह स्मारक उनकी वीरता और शौर्य गाथाओं को संजोने का माध्यम बनेगा। इससे आने वाली पीढ़ियां गोरखा रेजिमेंट के वीर सपूतों के अदम्य साहस और गौरव गाथाओं के बारे में जान सकेंगी।