UP: लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर सांसद राजनाथ के करीबी को मिलेगा टिकट!, ये सूरमा ठोक रहे ताल
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। उधर, आशुतोष टंडन के निधन से खाली पड़ी लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर भी प्रत्याशियों की दावेदारी तेज हो गई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। उधर, आशुतोष टंडन के निधन से खाली पड़ी लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर भी प्रत्याशियों की दावेदारी तेज हो गई है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। उधर, आशुतोष टंडन के निधन से खाली पड़ी लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर भी प्रत्याशियों की दावेदारी तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि फरवरी के अंत तक प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
माना जा रहा है कि रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के करीबी इस दौड़ में ज्यादा मजबूती से आजमाइश कर रहे हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षामंत्री के भी लखनऊ आने की संभावना है। इस दौरान आउटर रिंग रोड का भी उद्घाटन किया जाएगा।
विभिन्न कार्यक्रमों में संगठन के पदाधिकारी भी रहेंगे। इस बीच विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट का गठन वर्ष 2012 में हुआ था। तब इस पर भाजपा के चुनावी दिग्गज कलराज मिश्र को उम्मीदवार बनाया गया था। मिश्र ने चुनाव में जीत दर्ज की थी।
हालांकि, वर्ष 2014 में उन्हें देवरिया से लोकसभा सीट का टिकट दिया गया। वहां से कलराज मिश्र के चुनाव जीतने के बाद लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव में आशुतोष टंडन को टिकट दिया गया और उन्होंने भी इस सीट पर भाजपा का परचम बुलंद रखा।
वर्ष 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में आशुतोष टंडन ने लगातार दो बार जीत दर्ज की। हालांकि, नौ नवंबर को बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। इसके बाद से लखनऊ पूर्वी की सीट खाली है।