UP: पत्नी लेखपाल क्या बनी...बदल गए तेवर, पति बोला- अब झाड़ती है रौब, रोटी मांगो तो करती है झगड़ा
परिवार परामर्श केंद्र में आया मामला, पत्नी ने आरोप बताए झूठे, अगली तारीख पर फिर होगी काउंसिलिंग। पत्नी की नौकरी क्या लगी, उसके तेवर ही बदल गए। लेखपाल बनने के बाद पत्नी ने उसकी हर बात मानने से मना कर दिया। पति और पत्नी के बीच हुए विवाद का ये मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां दोनों में समझौता न होने पर अगली तारीख दी गई।
परिवार परामर्श केंद्र में आया मामला, पत्नी ने आरोप बताए झूठे, अगली तारीख पर फिर होगी काउंसिलिंग।
पत्नी की नौकरी क्या लगी, उसके तेवर ही बदल गए। लेखपाल बनने के बाद पत्नी ने उसकी हर बात मानने से मना कर दिया। पति और पत्नी के बीच हुए विवाद का ये मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां दोनों में समझौता न होने पर अगली तारीख दी गई।
आगरा में शादी के 11 साल बाद विवाहिता की लेखपाल की नौकरी क्या लगी, उसके तेवर ही बदल गए। यह आरोप पति ने लगाए हैं। पति का कहना है कि पत्नी ने घर में खाना बनाना छोड़ दिया है। हालांकि पत्नी का कहना है कि पति झूठ बोल रहा है। रविवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। दोनों के बीच सुलह की कवायद की गई, लेकिन पति ने पत्नी के नौकरी छोड़ने पर ही साथ रखने की बात कही है। इससे मामले में अगली तारीख दी गई है। काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि दंपती शमसाबाद थाना क्षेत्र के हैं।
घर का काम करने पर झगड़ती है पत्नी
युवक की सेनेटरी की दुकान है। युवक ने बताया कि 2 साल पहले लेखपाल की भर्ती निकली थी। पत्नी को तैयारी कराई। नौकरी लगने पर परिवार में खुशी का माहौल था। कुछ दिन तो सब कुछ सही चला। मगर, पत्नी नौकरी पर जाने से पहले और आने के बाद कोई काम नहीं करती है। गृह कार्य करने के लिए मना करने लगी। झगड़ा होने लगा।