UP: जिम ट्रेनर के घिनौने इरादों से अंजान थी...केबिन में हदें हुईं पार; आपबीती सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी
गोल्ड्स जिम के मैनेजर ने डाइट चार्ट बताने के नाम पर अपने केबिन में बुलाकर युवती से बदसलूकी की। अश्लील हरकतें करने लगा। युवती मैनेजर को धक्का देकर किसी तरह केबिन से बाहर निकली।

आगरा के खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम में युवती के साथ डाइट चार्ट बनाने के बहाने अश्लील हरकत करने के आरोपी जिम मैनेजर व ट्रेनर मनी नौटियाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीड़ित युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए, जिसमें उसने एफआईआर का समर्थन किया। बयान देने के दौरान पीड़िता फूट-फूट कर रोने लगी। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की युवती के साथ शुक्रवार को जिम में बदसलूकी हुई थी। आरोप है कि डाइट प्लान बनाने के बहाने केबिन में बुलाकर जिम ट्रेनर ने अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पुलिस ने छेड़छाड़ और दुराचार की धारा में केस दर्ज किया है।