Sonipat: डिलिवरी के बाद महिला की मौत के मामला, जांच करने पहुंची टीम, संदिग्ध सामान मिलने पर अस्पताल किया सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के दौरान न चिकित्सक मिला और न पंजीकरण संबंधी कागजात मिले। संदिग्ध औजार व दवाएं मिलने के बाद क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत अस्पताल को सील किया गया है।

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली स्थित निजी अस्पताल में डिलिवरी के बाद अगस्त में महिला की मौत के मामले में अब शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां चिकित्सक नहीं मिले। जांच के दौरान टीम को संदिग्ध सामान भी मिला। चिकित्सक को फोन करके टीम ने पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है। संदिग्ध औजार व दवाएं मिलने के मामले में टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
कुंडली के एक निजी अस्पताल में अगस्त के अंतिम सप्ताह में डिलिवरी के दो घंटे बाद महिला की मौत हो गई थी। इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इस मामले में परिजनों ने सिविल सर्जन को शिकायत देकर जांच कराने की मांग की थी।
इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने मातृत्व स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम जांच करने के लिए बुधवार को निजी अस्पताल में पहुंची। टीम को वहां पर कोई चिकित्सक नहीं मिला और न ही कोई अन्य पंजीकरण संबंधी कागजात।
इस दौरान टीम के फोन करने पर अस्पताल के चिकित्सक ने किसी काम से बाहर होना बताया। जांच के दौरान टीम को वहां पर संदिग्ध दवाएं व औजार मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।