Sonipat News: साहस और वीरता के प्रतीक रहे छत्रपति शिवाजी
Chhatrapati Shivaji was a symbol of courage and bravery.

Chhatrapati Shivaji was a symbol of courage and bravery.
गोहाना। पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर छत्रपति शिवाजी की 344वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। गोशाला के पूर्व प्रधान जयनारायण गुप्ता ने कहा छत्रपति शिवाजी साहस और वीरता के प्रतीक मराठा साम्राज्य के संस्थापक पराक्रमी अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने वाले परम प्रतापी योद्धा थे। उन्हें 17वीं सदी के सबसे बहादुर शासकों में गिना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के डायरेक्टर डॉ. सुरेश सेतिया ने की। इस दौरान मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी, राजपाल कश्यप, सतबीर पोड़िया, दलबीर आर्य, सुभाष वर्मा, लीलू राम जांगड़ा, चांदराम जांगड़ा, सुरेश वशिष्ठ, राजेश बाजवान, जगत सिंह मलिक, संजीव सुनेजा व उधम सिंह मौजूद रहे।