Poonam Pandey ने फैलाई मौत की झूठी खबर, अब दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल, कहा- 'तुम स्पेशल केस नहीं जो दोबारा जिंदा हो जाओगे'
Poonam Pandey Fake Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपने मौत की फर्जी खबर को लेकर खूब सुर्खयों में बनी हुई हैं. मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद एक्ट्रेस ने इसपर साफाई दी है. वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वह जिंदा हैं और सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया. हांलाकि, उनके इस हरकत की वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरलवहीं इसी बीच अब दिल्ली पुलिस का एक मेजदार पोस्ट सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर खास सलाह दी है. हाँ हाँ, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है@dtptraffic #RoadSafety pic.twitter.com/8OyLbrQ8j6 — Delhi Police (@DelhiPolice) February 3, 2024 अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा गया है, 'हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है.' वहीं तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, 'तुम. हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, इसलिए हमेश हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो.' वायरल हुआ पोस्टवहीं दिल्ली पुलिस से इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स पूनम पांडे के मामले से कनेक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अपना ये पोस्ट पूनम पांडे मामले को ध्यान में रखते हुए किया है. वहीं इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. दिल्ली पुलिस के इस वायरल पोस्ट पर सभी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि जबसे पूनम पांडे ने अपने मौत की झूठी खबर फैलाी है, तब से वह सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रही हैं. ये है पूरा मामलाबीते दिनों एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जहां लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से 32 साल की उम्र में पूनम पांडे की मौत हो गई है. वहीं एक्ट्रेस की मौत की खबर से सभी हक्के-बक्के रह गए थे. लेकिन 24 घंटे के अंदर पता चला कि ये खबर फर्जी है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया था. लेकिन फैंस उनकी इस हरकत से बेहद नाराज हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना हो रही है. कई सेलेब्स ने भी पूनम पांडे के इस पीआर स्टंट को सबसे भद्दा बताया है. View this post on Instagram A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal) ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा की बिगड़ी तबियत, Aadhya ने सुनाई अपनी मां को खूब खरी-खोटी, सीरियल में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Poonam Pandey Fake Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपने मौत की फर्जी खबर को लेकर खूब सुर्खयों में बनी हुई हैं. मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद एक्ट्रेस ने इसपर साफाई दी है. वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वह जिंदा हैं और सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया. हांलाकि, उनके इस हरकत की वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल
वहीं इसी बीच अब दिल्ली पुलिस का एक मेजदार पोस्ट सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर खास सलाह दी है.
हाँ हाँ, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है@dtptraffic #RoadSafety pic.twitter.com/8OyLbrQ8j6
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 3, 2024
अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा गया है, 'हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है.' वहीं तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, 'तुम. हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, इसलिए हमेश हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो.'
वायरल हुआ पोस्ट
वहीं दिल्ली पुलिस से इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स पूनम पांडे के मामले से कनेक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अपना ये पोस्ट पूनम पांडे मामले को ध्यान में रखते हुए किया है. वहीं इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. दिल्ली पुलिस के इस वायरल पोस्ट पर सभी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि जबसे पूनम पांडे ने अपने मौत की झूठी खबर फैलाी है, तब से वह सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रही हैं.
ये है पूरा मामला
बीते दिनों एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जहां लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से 32 साल की उम्र में पूनम पांडे की मौत हो गई है. वहीं एक्ट्रेस की मौत की खबर से सभी हक्के-बक्के रह गए थे. लेकिन 24 घंटे के अंदर पता चला कि ये खबर फर्जी है.
इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया था. लेकिन फैंस उनकी इस हरकत से बेहद नाराज हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना हो रही है. कई सेलेब्स ने भी पूनम पांडे के इस पीआर स्टंट को सबसे भद्दा बताया है.
View this post on Instagram