Lok Sabha Election 2024: कौन है पीएम मोदी का जबरा फैन! जिसके घर में है उनका मंदिर, काली मां को चढ़ाया उंगली काटकर खून

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. राजनेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी जोश और जूनून से भर चुके हैं. सभी पार्टियों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वह रोड शो से लेकर नारेबाजी तक हर प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा कुछ फैन पूजा-पाठ में भी लग गए हैं. इस बीच कर्नाटक से एक हैरान करने वाली खबर आई है, जहां पीएम मोदी के एक समर्थक ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए देवी काली की मूर्ति पर उंगली काटकर खून चढ़ाया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक उंगली काटने वाले शख्स का नाम अरुण वर्नेकर है. वह कन्नड़ जिले के कारवार इलाके में रहते हैं. अरुण वर्नेकर पेशे से जौहरी हैं. वह पीएम मोदी के बड़े कट्टर समर्थक हैं. वो चाहते हैं कि पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें.  इसके लिए उन्होंने देवी काली की प्रतिमा पर खून चढ़ाने का फैसला किया. इस दौरान उनकी उंगली छुरी पर ज्यादा जोर लग गई जिससे उंगली का एक हिस्सा कट गया.   इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनइतना ही नहीं जब उनकी उंगली कट गई और उससे खून बहने लगा तो उन्होंने उसी खून से लिखा, 'काली मां मोदी बाबा की रक्षा करें'. इसके बाद वर्नेकर के परिजन उन्हें इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वर्नेकर के परिजनों को बताया कि उनकी उंगली का इलाज नहीं हो सकता है और उंगली को पूरी तरह से काटना होगा. घर में पीएम मोदी का मंदिररिपोर्ट के मुताबिक वर्नेकर पीएम मोदी के बड़े फैन हैं. उन्होंने अपने घर में पीएम मोदी के लिए एक मंदिर भी बना रखा है. इस मंदिर में वर्नेकर ने पीएम मोदी की प्रतिमा लगाई है. प्रतिमा के नीचे लिखा है कि पीएम मोदी भारत माता के पुजारी हैं और मैं मोदी बाबा का पुजारी हूं. कर्नाटक में कब होंगे चुनाव?कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए 2 चरणों में वोटिंग होनी है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल वोटिंग होगी. इस दौरान उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर,  चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीटो पर वोटिंग होगी. वहीं, तीसरे चरण  के दौरान चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर,  गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा की सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. यह भी पढ़ें- Times Now ETG Survey: एक महीने के भीतर इन राज्यों में बदल गया गेम, कौन पास कौन फेल, सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया

Lok Sabha Election 2024: कौन है पीएम मोदी का जबरा फैन! जिसके घर में है उनका मंदिर, काली मां को चढ़ाया उंगली काटकर खून

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. राजनेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी जोश और जूनून से भर चुके हैं. सभी पार्टियों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वह रोड शो से लेकर नारेबाजी तक हर प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा कुछ फैन पूजा-पाठ में भी लग गए हैं.

इस बीच कर्नाटक से एक हैरान करने वाली खबर आई है, जहां पीएम मोदी के एक समर्थक ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए देवी काली की मूर्ति पर उंगली काटकर खून चढ़ाया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक उंगली काटने वाले शख्स का नाम अरुण वर्नेकर है. वह कन्नड़ जिले के कारवार इलाके में रहते हैं. अरुण वर्नेकर पेशे से जौहरी हैं. वह पीएम मोदी के बड़े कट्टर समर्थक हैं. वो चाहते हैं कि पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें.  इसके लिए उन्होंने देवी काली की प्रतिमा पर खून चढ़ाने का फैसला किया. इस दौरान उनकी उंगली छुरी पर ज्यादा जोर लग गई जिससे उंगली का एक हिस्सा कट गया.  

इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
इतना ही नहीं जब उनकी उंगली कट गई और उससे खून बहने लगा तो उन्होंने उसी खून से लिखा, 'काली मां मोदी बाबा की रक्षा करें'. इसके बाद वर्नेकर के परिजन उन्हें इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने वर्नेकर के परिजनों को बताया कि उनकी उंगली का इलाज नहीं हो सकता है और उंगली को पूरी तरह से काटना होगा.

घर में पीएम मोदी का मंदिर
रिपोर्ट के मुताबिक वर्नेकर पीएम मोदी के बड़े फैन हैं. उन्होंने अपने घर में पीएम मोदी के लिए एक मंदिर भी बना रखा है. इस मंदिर में वर्नेकर ने पीएम मोदी की प्रतिमा लगाई है. प्रतिमा के नीचे लिखा है कि पीएम मोदी भारत माता के पुजारी हैं और मैं मोदी बाबा का पुजारी हूं.

कर्नाटक में कब होंगे चुनाव?
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए 2 चरणों में वोटिंग होनी है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल वोटिंग होगी. इस दौरान उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर,  चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीटो पर वोटिंग होगी. वहीं, तीसरे चरण  के दौरान चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर,  गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा की सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी.