जैस्मिन लैम्बोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में रचा इतिहास, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
भारत की बॉक्सर जैस्मिन लैम्बोरिया ने लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में महिला 57 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता। नुपुर श्योरन ने सिल्वर और पूजा रानी ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया।

लिवरपूल (यूनाइटेड किंगडम) में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की जैस्मिन लैम्बोरिया ने इतिहास रच दिया। उन्होंने महिला 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता जैस्मिन की यह जीत बेहद खास रही। मुकाबले की शुरुआत में वह पहले राउंड में पिछड़ गई थीं, लेकिन दूसरे राउंड से शानदार वापसी करते हुए उन्होंने पोलिश मुक्केबाज को पछाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दमदार प्रदर्शन से खिताब जीता। यह जीत उनके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पेरिस ओलंपिक में शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की है।
भारतीय महिला मुक्केबाजों ने इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक हासिल किए। जैस्मिन ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं नुपुर श्योरन ने 80+ किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उन्हें पोलैंड की अगाता काज़मार्स्का से फाइनल में कड़े मुकाबले में 3-2 के स्प्लिट डिसीजन से हार का सामना करना पड़ा। ओलंपियन पूजा रानी ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
हालांकि पुरुष मुक्केबाजों के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा और कोई भी खिलाड़ी पदक जीतने में सफल नहीं हो सका।
भारत की इन महिला मुक्केबाजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे किसी से कम नहीं हैं और आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में भी देश का नाम रोशन करती रहेंगी।