Hisar: चौकीदार ने स्कूल में फंदा लगाकर जान दी , सुसाइड नोट में लिखा- हेडमास्टर शौचालय साफ करवाते हैं
पुलिस ने गांव मोठसरा के राजकीय विद्यालय के हेडमास्टर सहित तीन पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार किया है।

हिसार के गांव मोठसरा के राजकीय विद्यालय में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एजुसेट की निगरानी के लिए रखे गए चौकीदार ने स्कूल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट व अपने मोबाइल से ऑडियो रिकाॅर्ड कर वायरल कर दिया, जिसमें हेडमास्टर व एक शिक्षक सहित तीन लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।
सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, इसी बीच वायरल ऑडियाे सुनकर किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गई। उधर, शनिवार को कई संगठनों के प्रतिनिधि थाने पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। हालांकि कार्रवाई के आश्वासन पर मान गए।
पुलिस को दिए बयान में मोठसरा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश उर्फ पिंटू वर्ष 2008 से गांव के सरकारी स्कूल में एजुसेट सिस्टम की निगरानी के लिए चौकीदार के तौर पर कार्यरत था। आरोप है कि हेडमास्टर वजीर, शिक्षक पवन और स्कूल का चौकीदार जसवीर सिंह उसे प्रताड़ित करते थे।
राजेश ने अपनी पत्नी अंजू देवी व उसे बताया था कि तीनों लोग उसे स्कूल की सफाई व शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करते हैं, जबकि यह जिम्मेदारी उसकी नहीं थी। इस काम के लिए स्कूल में कोई कर्मचारी नहीं रखा हुआ था। राजेश ने मरने से पहले सुसाइड नोट व अपने फोन से ऑडियो रिकाॅर्डिंग कर स्कूल के ग्रुप में डाली थी। इसमें तीनों आरोपियों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तारी पर अड़ा कर्मचारी संघ, पोस्टमार्टम से किया इन्कार
चौकीदार राजेश कुमार के आत्महत्या मामले में शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी एजुसेट चौकीदार एवं पार्ट टाइम कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान मुकेश संदोल सहित अन्य कर्मचारी शनिवार को आदमपुर थाने पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। आदमपुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद डीएसपी संजीव कुमार, मोठसरा के सरपंच सुशील भादू, बड़ोपल के सरपंच जोगेंद्र पूनिया मौके पर पहुंचे और परिवार को आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को नौकरी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। इसके बाद कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य पोस्टमार्टम करवाने के लिए मान गए।