राज्यपाल रमेन डेका ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘महतारी-2025’ का किया विमोचन

राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘महतारी-2025’ का विमोचन किया। पत्रिका का उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रयोग और कार्मिकों में हिन्दी के प्रति रुचि बढ़ाना है।

राज्यपाल रमेन डेका ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘महतारी-2025’ का किया विमोचन

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर की राजभाषा पत्रिका ‘महतारी-2025’ का विमोचन किया। इस पत्रिका का प्रकाशन कार्यालय में हिन्दी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने और कार्मिकों में हिन्दी के प्रति स्नेह, लगाव और रुचि विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है।

विमोचन अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री गौरव गर्ग सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से न केवल कार्यस्थल पर हिन्दी के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि कर्मचारियों के बीच भाषा के प्रति आत्मीयता भी गहरी होगी।