Dengue In Varanasi: दो महिलाओं समेत तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि, अभियान में तीन जगहों पर मिला लार्वा
जून से सितंबर तक बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या होती है।

मौसम में बदलाव के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि तीनों मरीज ग्रामीण इलाकों के हैं, जिसमें दो काशी विद्यापीठ ब्लॉक जबकि एक मरीज चिरईगांव ब्लॉक से है। इसके साथ ही इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 23 हो गई है।
जून से सितंबर तक बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या होती है। इस वजह से मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 632 घरों में अभियान चलाकर जांच की गई।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि इस दौरान तीन घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बताया कि सोमवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक में 51 वर्षीय पुरुष, इसी ब्लॉक में मंड़ाव में 61 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही चिरईगांव निवासी 37 वर्षीय महिला भी संक्रमित हुई है। संक्रमितों के घर के आसपास साफ-सफाई करवाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी जांच करवाने की सलाह दी गई है।